उत्तराखंड देहरादून में अब लोगो को राहत मिलती ही जा रही है, जो स्थिति देहरादून की आज से कुछ साल पहले थी वो अब सही होती नजर आ रही है, जहा आये दिन लोगो को सड़क, नालियों,पानी व आदि को लेकर काफी परेशानी झेलनी पड़ती थी वही अब राहत मिलती नज़र आ रही है हर वार्ड में काम होते नज़र आ रहे है, उन्ही 100 वार्ड में से वार्ड नं 72 में भी अब लोगो को राहत मिलने जा रही है, वही हमारी बात वार्ड नं 72 पार्षद आलोक कुमार जी से हुई उन्होंने बताया कि वार्ड 72 के लिए 71 करोड़ का विकाश कार्य शुरू होने जा रहे है,वही उन्होंने बताया कि जिस एरिया में सिविल लाइन, पानी की लाइन झेत्र में नही है वह सिविल पानी की लाइन डलेंगी ओर दोनों तरफ नालिओ ओर सड़के का काम बहुत जल्द हमारे यहा शुरू होने जा रहा है।