हर साल छठ पूजा बहुत ही उत्साह के साथ मनाई जाती थी परन्तु इस बार की छठ पूजा बहुत ही अलग ढंग से मनाई गई क्योंकि पूरे देश मे कोविड 19 का कहर मंडरा रहा है ,इतना समय बीत जाने के बाद भी कोरोना रुकने का नाम नही ले रहा है,कोरोना की वजह से देश मे मनाये जाने वालों त्योहारों में अब वो बात नही जो पहले देखने को मिलती थी,कोरोना की वजह से सब बदला बदला से देखने को मिल रहा है,कोरोना को देखते हुए इस बार की छठ पूजा की व्यवस्था कुछ हट कर की गई है,हमेशा समूह में इकट्ठे होकर सूर्य भगवान को अर्ग दिया करते थे ,अर्ग आज भी देंगे परंतु समूह में नही,कोरोना को देखते हुए सरकार की गाइड लाइन को फॉलो करते हुए सभी पूर्वांचल के लोगो ने देहरादून में अपने निजी स्थान व अपने अपने घरों में सुर्य भगवान को अर्ग देने की व्यवस्था की।अपने अपने परिवार के लोगो ने अपने निजी स्थान पर छठ पूजा को मनाने की तैयारी की।