भाजपा पं दीनदयाल मण्डल के अध्यक्ष आशीष गिरी के नेतृत्व में आज भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी द्वारा पहलगाम मे हुए आतंकी हमले को लेकर शाम 5 बजे निरंजनपुर सब्जी मण्डी चौक पर पाकिस्तान का पुतला दहन का किया
इस दौरान वक्ताओ ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार इसका मुँह तोड़ जवाब देगी आज धर्म पूछ कर हिंदुओं को टारगेट कर मारा गया है जिसे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से सभी भारतवासियों को यह उम्मीद है कि वह रणनीति बना रहे होंगे और इसका मुंह तोड़ जवाब देंगे जिस तरह इन्होंने नाम और धर्म पूछ कर निहथे हिन्दू पर्यटकों को गोली मारी है ऐसे ही इनका हाल किया जाना चाहिए

पुतला दहन करने वालों में
पूर्व महानगर उपाध्याक्ष अनन्त सागर जी महानगर सहकारिता संयोजक महेश पाण्डे जी कौशलेन्द्र सिंह जी रवि राज जी विपीन काम्बोज जी नरेश यादव जी गौरव बुडाकोटी जी नीतिन ठाकुर जी विजय वर्मा विजय कश्यप जी सर्वेश जी जसवीर सिंह जी शिव प्रसाद नोटियाल जी नीधि राणा जी नीतू रावत जी मधुबाला राजपूज जी रेखा वर्मा जी विनीता देवडी जी गीता रावत जी अभीषेक जोशी जी कमल चौहान जी पिंटू जी सुनील रजोरिया जी कुलदीप सूद जी बडी संख्या मे पदाधिकारी मौजूद रहे

          आशीष गिरी 
             अध्यक्ष 
पं दीनदयाल मण्डल भाजपा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *