बैठक का मुख्य उद्देश्य दूरबीन विधि द्वारा बच्चेदानी की रसौली की आधुनिक तकनीक द्वारा इलाज एवं उसके फ़ायदे बताना था। गर्भ वती महिलाओं में emergency रक्त स्त्राव को control करने के बारे में डा.स्नेहा , डा. आरती लूथरा द्वारा सभी डाक्टरस के साथी discussion किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि पुणे ऑब्सटेट्रिक सोसाइटी की अध्यक्ष डॉ सुनीता तांडुलवाडकर, डॉ स्नेहा भुयार थीं जिन्होंने प्रसूति संबंधी आपात स्थितियों पर एक पैनल चर्चा का आयोजन किया।डॉ आरती लूथरा अध्यक्ष,GODS ने डॉ प्रियंकुर रॉय के साथ पीसीओडी और बांझपन पर एक व्याख्यान दिया. बैठक मे सोसाइटी के वरिष्ठ सदस्य डॉ सविता लूथरा , डॉ सर्वेश्वरी नौटियाल, डॉ अन्नू धीर, डॉ सुमन सेठी, डॉ रुचिरा नौटियाल, डॉ अर्चना लूथरा, डॉ आशा रावल, डॉ ऋचा कालरा उपस्थित थे।