उत्तराखंड की पूरी टीम क़ो डॉ अशोक बाजपेई जी राज्य सभा सांसद ज़ी एवं भारतीय मानवाधिकार परिवार के श्री गिरीश कुमार अवस्थी ज़ी राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मान पत्र एवं ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया एवं उत्तराखंड की टीम की बहुत सराहना की |इस प्रोग्राम मे श्री दिनेश शर्मा पूर्व उप मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश, श्री कौशल किशोर जी केंद्रीय मंत्री भारत सरकार, श्रीमती संयुक्त भाटिया महापौर लखनऊ,मा. राधिका सारण बाबा वृन्दावन,श्री राजेंद्र सिंह बग्गा जी गुरुद्वारा कमेटी, अध्यक्ष डॉ एस. एन. सांगवार अधीक्षक KGMC लखनऊ, श्री नीरज बोरा जी विधायक लखनऊ कैंट, श्री पवन सिंह चौहान जी, सदस्य विधानसभा परिषद,श्रीमती शशि शर्मा पार्षद ज़ी एवं विभा पाण्डेय राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ की गरिमामय उपस्थिति रही एवं उत्तराखंड से श्रीमती बबली चौहान राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ,श्री धर्मवीर सिंह राष्ट्रीय प्रवक्ता, श्रीमती अलका सक्सेना राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं दीपमाला युवा जिला अध्यक्ष नैनीताल एवं देश कें सभी राज्यों से सैकड़ों पदाधिकारियों ने भाग लिया, जिसमे डॉ भावना गुप्ता राष्ट्रीय संयुक्त सचिव / उत्तराखंड प्रभारी ने मंच से भारतीय मानवाधिकार परिवार कें पदाधिकारियों क़ो सम्बोधित किया।

उन्होंने बताया कि उनकी टीम ने महिला उत्पीड़न एवं नशा खोरी, कोविड से बचाव हेतु बहुत सराहनीय कार्य किये, उन्होंने महिलाओं से अपने आपको मजबूत एवं समाज सेवा से जुड़कर बढ़ चढ़ कें जन सेवा करने का आग्रह किया एवं श्री धर्मवीर चौधरी राष्ट्रीय प्रवक्ता द्वारा सभा क़ो सम्बोधित किया गया उन्होंने भारतीय मानवाधिकार परिवार कें सभी पदाधिकारियों क़ो अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस की बधाई दी एवं नागरिकों कें अधिकारों की रक्षा करने कें लिए सभी क़ो तत्पर रहने क़ो कहा।


उत्तराखंड टीम कें सम्मानित करने एवं प्यार एवं आशीर्वाद देने के लिए श्री अशोक वाजपेयी जी राज्य सभा सांसद एवं श्री गिरीश कुमार अवस्थी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भारतीय मानवाधिकार परिवार एवं लखनऊ टीम का बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *