एक नजर आपराधिक इतिहास पर दीमक न हिल गया तो कहना,26 पेटी अंग्रेजी व देशी शराब के साथ गिरफ्तार ।
शराब तस्करो के विरुद्ध दून पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी
अभियुक्त कोतवाली ऋषिकेश का है हिस्ट्रीशीटर, जिसके विरुद्ध गैंगेस्टर/ गुंडा एक्ट, एनडीपीएस तथा आबकारी अधिनियम के लगभग 04 दर्जन अभियोग है पंजीकृत
गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट का अभियोग भी पंजीकृत है, जिसमें वह जमानत पर चल रहा है। अभियुक्त की बेल कैंसिलेशन के साथ-साथ उसके द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्ति को चिन्हित कर उसके जब्ती करण की कार्रवाई भी की जाएगी :- एसएसपी देहरादून
देहरादून के एसएसपी ने अपने-अपने थाना क्षेत्रों में अवैध शराब की बिक्री और तस्करी में लिप्त अभियुक्तों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए आदेश दिया है। इस के अनुसार, दून पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी में लिप्त एक अभियुक्त के खिलाफ कार्रवाई की है, जिसमें 5 जनवरी 2024 को ऋषिकेश पुलिस ने एक व्यक्ति के कब्जे से 13 पेटी अंग्रेजी शराब और 13 पेटी देशी शराब सहित कुल 26 पेटी अवैध शराब बरामद की हैं। इस खिलाफ, अभियुक्त के खिलाफ ऋषिकेश कोतवाली में आबकारी अधिनियम के तहत मुद्दा दर्ज किया गया है। इस अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है, और उसका यह इतिहास दिखाता है कि उस पर पहले भी अनेक आबकारी और अन्य अधिनियमों के तहत अभियोग दर्ज हैं।
एक नजर आपराधिक इतिहास पर दीमक न हिल गया तो कहना।
1- मु0अ0सँ0 – 44/94 धारा 60 आबकारी अधिनियम, थाना ऋषिकेश
2- मु0अ0सँ0 – 533/95 धारा 60 आबकारी अधिनियम, थाना ऋषिकेश
3- मु0अ0सँ0 – 458/96 धारा 60 आबकारी अधिनियम, थाना ऋषिकेश
4- मु0अ0सँ0 – 100/97 धारा 60 आबकारी अधिनियम, थाना ऋषिकेश
5- मु0अ0सँ0 – 202/97 धारा 110 CRPC, थाना ऋषिकेश
6- मु0अ0सँ0 – 47/98 धारा 08/20 NDPS Act, थाना ऋषिकेश
7- मु0अ0सँ0 – 139/98 धारा 3(1) गुंडा अधिनियम, थाना ऋषिकेश
8- मु0अ0सँ0 – 391/98 धारा 60 आबकारी अधिनियम, थाना ऋषिकेश
9- मु0अ0सँ0 – 475/99 धारा 08/20 NDPS Act, थाना ऋषिकेश
10- मु0अ0सँ0 – 336/2000 धारा 60 आबकारी अधिनियम, थाना ऋषिकेश
11- मु0अ0सँ0 – 467/2000 08/20 NDPS Act, थाना ऋषिकेश
12- मु0अ0सँ0 – 431/01 धारा 307/504/323/506 भादवि थाना ऋषिकेश
13- मु0अ0सँ0 – 471/01 धारा 25 आर्म्स एक्ट, थाना ऋषिकेश
14- मु0अ0सँ0 – 569/01 धारा 08/20 NDPS Act, थाना ऋषिकेश
15- मु0अ0सँ0 – 175/02 धारा 3(1) गुंडा Act, थाना ऋषिकेश
16- मु0अ0सँ0 – 335/04 धारा 25/4 आर्म्स Act, थाना ऋषिकेश
17- मु0अ0सँ0 – 180/05, धारा 08/20 NDPS Act, थाना ऋषिकेश
18- मु0अ0सँ0 – 464/05, धारा 60 आबकारी अधिनियम, थाना ऋषिकेश
19- मु0अ0सँ0 – 325/06 धारा 08/18 NDPS Act, थाना ऋषिकेश
20- मु0अ0सँ0 – 462/07 धारा 3(1) गुंडा Act, थाना ऋषिकेश
21- मु0अ0सँ0 – 483/07 धारा 27 A NDPS Act, थाना ऋषिकेश
22- मु0अ0सँ0 – 485/07 धारा 08/20 NDPS Act, थाना ऋषिकेश
23- मु0अ0सँ0 – 487/07, धारा 2/3 गैंगस्टर Act, थाना ऋषिकेश
24- मु0अ0सँ0 – 102/09, धारा 08/18 NDPS Act, थाना ऋषिकेश
25- मु0अ0सँ0 – 581/09, धारा 3(1) गुंडा Act, थाना ऋषिकेश
26- मु0अ0सँ0 – 594/09, धारा 08/20 NDPS Act, थाना ऋषिकेश
27- मु0अ0सँ0 – 575/10, धारा 08/16 NDPS Act, थाना मुनिकीरेती, टिहरी
28- मु0अ0सँ0 – 310/11, धारा 08/20 NDPS Act, थाना ऋषिकेश
29- मु0अ0सँ0 – 111/12, धारा 457/380/411 भादवि, थाना ऋषिक
30- मु0अ0सँ0 – 231/14, धारा 08/18 NDPS Act, थाना ऋषिकेश
31- मु0अ0सँ0 – 390/14, धारा 3(1) गुंडा Act, थाना ऋषिकेश
32- मु0अ0सँ0 – 508/16, धारा 60(1)(a)/72(2) आबकारी अधिनियम, थाना ऋषिकेश
33- मु0अ0सँ0 – 574/16, धारा 60(1)(a)/72(2) आबकारी अधिनियम, थाना ऋषिकेश
34- मु0अ0सँ0 – 03/17, धारा 60(1)(a)/72(2) आबकारी अधिनियम, , थाना ऋषिकेश
35- मु0अ0सँ0 – 29/17, धारा 3(1) गुंडा Act, थाना ऋषिकेश
36- मु0अ0सँ0 -40/17, धारा 60(1)(a) आबकारी अधिनियम, थाना ऋषिकेश
37- मु0अ0सँ0 – 419/17, धारा 60(1)(a) आबकारी अधिनियम, थाना ऋषिकेश
38- मु0अ0सँ0 – 448/18, धारा 08/20 NDPS Act, थाना ऋषिकेश
39- मु0अ0सँ0 -125/20, धारा 60(1)(a)/72(2) आबकारी अधिनियम, थाना ऋषिकेश
40- मु0अ0सँ0 – 239/20, धारा 147/323/504/506 भादवि, थाना ऋषिकेश
41- मु0अ0सँ0 – 310/22, धारा 60(1)(a) आबकारी अधिनियम, थाना ऋषिकेश
42- मु0अ0सँ0 – 646/22, धारा 08/21/29 NDPS Act, थाना ऋषिकेश
43- मु0अ0सँ0 – 657/22, धारा 08/21/29 NDPS Act, थाना ऋषिकेश
44- मु0अ0सँ0 – 39/23, धारा 2/3 गैंगस्टर Act, थाना ऋषिकेश
45- मु0अ0सँ0 – 07/24, धारा 60(1)(a) आबकारी अधिनियम, , थाना ऋषिकेश
मोके पर पुलिस टीम – उप निरीक्षक मयंक त्यागी, चौकी प्रभारी आईएसबीटी ऋषिकेश , उप निरीक्षक विनोद कुमार, चौकी प्रभारी त्रिवेणी घाट , अपर उप निरीक्षक राजकुमार , कांस्टेबल दिनेश मेहर , कांस्टेबल विकास , कांस्टेबल कुलदीप , कांस्टेबल अभिषेक , कांस्टेबल तेज सिंह आदि उपस्थित रहे