पिथौरागढ़ जिले के चौकोडी क्षेत्र में चौकोडी से हम कार्की तक दो कि मी सडक का निर्माण आरडब्ल्यूडी पिथौरागढ़ के द्वारा कराया जा रहा है जिसमें 2 किलोमीटर की सड़क के लिए एक करोड़ से अधिक की धनराशि खर्च की जा रही है सड़क निर्माण में हॉट मिक्स हाथ से ही उखड़ जा रहा है ।इन दिनो जबकि चौकोडी मे ठंड भी अधिक रहती है और पाला भी गिरता है ऐसे में विभाग द्वारा हाँटमिक्स का कार्य किया जा रहा है चौकोडी क्षेत्र के लोगों ने सडक निर्माण में हो रही लापरवाही पर सवाल खडे किये और साथ ही यह भी आरोप लगाया कि सडक मे आगे को डामर किया जा रहा है और पीछे को हाथ से ही उखड रहा है इसमे गाडी चलने पर ये छः माह भी नही चलेगा सरकार द्वारा एक करोड से अधिक की धन राशि इस सडक निर्माण के लिए स्वीकृत दी है लेकिन ठेकेदार द्वारा सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है यदि कार्य की गुणवत्ता को ठीक नही किया जायेगा तो क्षेत्रीय जन्ता उग्र आन्दोलन के लिए बाध्य होगा। चौकोडी क्षेत्र के लोगों ने बताया कि एक ओर चौकोडी मे निर्माण कार्यो में सरकार द्वारा रोक लगी है और दूसरी ओर इस तरह से सडक निर्माण का कार्य किया जा रहा है। वही विभागीय अधिशासी अभियंता एल सी पाण्डे ने बताया कि कार्य को रोक दिया गया है और कल को सहायक अभियंता और अवर अभियंता को मौके पर जाने के निर्देश दे दिये गये है कार्य की गुणवत्ता ठीक नही पायी जाने पर ठेकेदार का भुगतान रोक दिया जायेगा