प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज परिवार सहित राजपुर मसूरी ट्रैकिंग रूट का आनंद लिया इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ उनकी धर्मपत्नी और पुत्र मौजूद रहे मुख्यमंत्री ने स्थानीय लोगों से भी वार्ता की और राजपुर झड़ीपानी ट्रैकिंग रूट के लिए सुझाव भी मांगे इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने स्थानीय लोगों के साथ फोटो खिंचवाई
पहली बार किसी मुख्यमंत्री द्वारा इस ट्रैकिंग रूट से आवागमन किया गया है और स्थानीय लोगों को आस लगी है कि मसूरी के ट्रैकिंग रूट अब और बेहतर होंगे और यहां के पर्यटन पर भी इसका प्रभाव पड़ेगा।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश के सभी ट्रैकिंग रूट को विकसित किया जाएगा और इसके लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है उन्होंने कहा कि शीतकालीन सत्र के लिए भी पर्यटकों और यात्रियों को आमंत्रित किया जा रहा है।
नगर निकाय चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जिस प्रकार से लोकसभा और विधानसभा के चुनाव जीते गए हैं इस आधार पर नगर निकाय चुनाव में भी भाजपा बेहतर प्रदर्शन करेगी उन्होंने कहा कि नगर निकाय चुनाव में जो लोग नाराज हैं उनको मनाया जा रहा है और निश्चित तौर पर प्रदेश में एक बार फिर भाजपा नगर निकाय चुनाव में अपना परचम लहराएगी।