रिपोर्ट — ललित जोशी।
विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी में सरगर्मियां तेज़ हो गयी हैं, को नगर के एक होटल में उधम सिंह नगर व नैनीताल ज़ोन प्रभारी धर्मवीर अवाना ने कार्यकर्ताओं से मुलाक़ात की व विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर रणनीति तैयार की।इसी क्रम में श्री अवाना ने युवाओं को पार्टी से जोड़ते हुए उन्हें सदस्यता ग्रहण कराई, जिसमें तल्लीताल व्यवसायी श्री रेहान को नैनीताल विधानसभा महामंत्री नियुक्त किया, वहीं दर्जन भर युवाओं को पार्टी की सदस्यता दिलाई,।श्री अवाना ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि उत्तराखंड सरकार द्वारा कुम्भ मेले में जो कोरोना जाँच घोटाला हुआ हम उसकी निंदा करते हैं और इसी क्रम में श्री अवाना ने ये भी कहा कि आज प्रत्येक विधानसभा में भाजपा विधायक कार्यालय के सामने बीजेपी के पाप का घड़ा फोड़कर सांकेतिक प्रदर्शन किया गया, जिसमें नैनीताल कार्यकर्ताओं ने नैनीताल विधायक के कार्यालय के सामने बीजेपी के पाप का घड़ा फोड सांकेतिक प्रदर्शन किया, वहीँ दूसरे मामले में कोरोना काल में शहर के एक प्रतिष्ठित स्कूल व होटल द्वारा अपने कर्मचारियों को नौकरी से निकाल देने पर घोर चिंता जताई व उनकी बहाली पर सरकार / श्रम आयुक्त से अपील की,बलियानाला भूसखलन क्षेत्र की फुल प्रूफ समाधान की मांग की,रामनगर से कालाढूंगी, कालाढूंगी से हल्द्वानी रेल लाइन के शीघ्र विस्तार की मांग की, जिससे नैनीताल के पर्यटन को पँख लग सकें,वहीं विश्व प्रसिद्ध सरोवर नगरी में नैनीताल की वर्षो से लंबित पार्किंग को लेकर दबाव बनाया।