दिनांक 22.12.2022 अज्ञात चोर द्वारा वैलमेड अस्पताल क्लेमेन्टाउन के रेडियोलोजी विभाग से Hard Disk सीटी स्कैन व MRI मशीन चोरी होना।

घटना के अनावरण हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उक्त चोरी की घटना को शत प्रतिशत बरामदगी व निस्तारित हेतु निर्देशित किया गया श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी/सहायक पुलिस अधीक्षक सदर के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष महोदय द्वारा एक टीम का गठन कर क्षेत्र में मामूर किया गया गठित टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया गया तो वेलमेड अस्पताल मे सीसीटीवी फुटेज मे एक अज्ञात व्यक्ति अंदर व बाहर की तरफ जाता दिखाई दे रहा था सन्दिग्ध के तलाश हेतु थाना क्षेत्र में मुखबिर मामूर किये गये तो तो मुखबिर की सूचना पर पंत मार्ग क्लिमेंट टाउन वाले तिराहे के पास से एक संदिग्ध व्यक्ति देवेंद्र सिंह सिंह S/0 मोहन सिंह R/0 733/B न्यायखण्ड-3 थाना इंदिरापुरम गाजियाबाद (उ0प्र0) उम्र 30 वर्ष, अस्पताल की टेक्नीशियन द्वारा उपलब्ध बबल चेक लिस्ट के अनुसार मुकदमा उपरोक्त से संबंधित चोरी का सामान है बरामदगी आधार अभियोग में धारा 411 IPC की बढोत्तरी की गयी ।अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया ।

बरामदगी का विवरण
RtAmbnb/ uterface Board-2391146
Exciter-23614-703
MUX बोर्ड -2274188-3
Receiver-2349808-3
UTHS-2366218-2
AGP-2294300-23,
APS-2294300-18,
SCP-2294300-22,
अददटीम सर्वर -2379186,
03 HTA Coutrol BD- 2396050-02,
02 HDD – सिरियल नम्बर क्रमशः- 1-PEW15H2E 2- PCVV95SE,
02 (CT) – सिविल नम्बर 1-5VVOV1TO 2- 9VVM17JX
प्लास
कटर
02 पेचकस
चिमटी

बरामद की सामान की कीमत करीब 20 लाख

पुलिस टीम

उ0नि0 पूर्णानन्द शर्मा
उ0नि0 अरविंद पंवार
हे0 कानि0 दिनेश शाह
कानि0 1496 विनोद थपलियाल
कांस्टेबल किरण एसओजी शाखा

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *