खबर उत्तराखंड के देहरादून से है, जहा मरीजो के लिए एक खुशखबरी सामने आई है वो भी एक ही छत के नीचे सभी इलाज करवा सकेंगे, जहाँ मरीजो को इलाज के लिए काफी भटकना पड़ता था वही अब उनके लिए देहरादून से राहत भरी खबर आ रही है, बुखार खासी जुखाम से लेकर बड़ी बड़ी सर्जरी जैसे कि बवासीर,भगन्दर,आदि वो भी लेजर सर्जरी के माध्यम से अपना इलाज करवा सकते है, इस अस्पताल में आयुष्मान कार्ड से भी मरीज लाभ ले सकते है, अरिहंत अस्पताल में परामर्श शिविर हेतु आम नागरिको के लिए ओ.पी.डी भी मुफ्त रखी गयी है जिसका लाभ मरीज उड़ा सकते है, कई अस्पतालों में सुविधाएं बहुत देखी होंगी लेकिन आज के इस दौर में जहाँ अस्पताल मरीजो को भर्ती करने से पहले पैसो को जमा करने की पेशकश करता है और पैसे न होने पर मरीज का इलाज करने से मना करता है वही अरिहंत अस्पताल ऐसे मरीजो का भी इलाज करता है जो असहाय है मजबूर है जिनके पास इतना पैसा नही की वो अरिहंत जैसे उच्चस्तरीय अस्पताल में इलाज कर सके उनके लिए अरिहंत के दरवाजे हमेशा खुले रहते है और क्या विशेषताएं है इस अस्पताल की आइये जानते है निदेशक डॉक्टर अभिषेक जैन से।