पुलिस अधीक्षक चमोली रेखा यादव(IPS) महोदया द्वारा फरार अभियुक्त/अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु वैधानिक कार्यवाही करने के आदेश के अनुपालन में थाना थराली पुलिस द्वारा 5 माह से फरार चल रहे वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है ।
दिनांक 09.08.2023 को वादी द्वारा थाना थराली पर सूचना दी गयी थी कि अभियुक्त मोहित पुत्र जगत सिंह निवासी ग्राम महमूदपुर थाना नटहोर जिला बिजनौर जो वादी के घर पर पेन्टर का काम करता था, वादी की नाबालिग पुत्री को भगा ले गया है, उक्त सूचना पर थाना थराली पर मु0अ0सं0 29/23 धारा 363,366ए,366,120बी भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया था।
पुलिस अधीक्षक चमोली रेखा यादव महोदया के निर्देशन व पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग अमित सैनी के पर्यवेक्षण में उक्त सम्बन्ध में फरार चल रहे अभियुक्त की तलाश हेतु एक पुलिस टीम का गठन किया गया। अभियुक्त लगातार स्वयं के बचाव हेतु जगह-जगह अपना ठिकाना बदल रहा था। अभियुक्त की गिरफ्तारी न होने के कारण अभियुक्त के विरूद्ध मा0 न्यायालय से गैर जमानती वारण्ट प्राप्त कर नियमानुसार तामील की कार्यवाही की गयी व पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु 10,000 रू0 का ईनाम घोषित किया गया था।
पुलिस टीम द्वारा सम्भावित स्थानो पर तलाश करने पर टीम को सूचना प्राप्त हुयी कि अभियुक्त जम्मू के जिला कठुवा क्षेत्र में निवास कर रहा है। सूचना पर टीम द्वारा बिना किसी देरी किये हुये दिनांक 07/01/2024 को अपहृता नाबालिग को जिला कठुवा क्षेत्र के ग्राम सपरेन छन्दूवा से सकुशल बरामद कर दिनांक 08-01-2024 को अभियुक्त को जिला कठुवा क्षेत्र के स्थान एमयू पंजाब सीट कवर से गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
नाम पता अभियुक्त – मोहित पुत्र जगत सिंह निवासी ग्राम महमूदपुर थाना नटहोर जिला
बिजनौर।
पंजीकृत अभियोग – मु0अ0सं0 29/23 धारा 363,366ए,366,120बी भा0द0वि0।
पुलिस टीम –अ0उ0नि0 ललित मोहन , कां0 लक्ष्मण , कां0 राजेन्द्र सिह रावत उपस्थित रहे।