उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम का मिजाज फिर बदला। जहां एक ओर अगले 48 घंटों में चमोली, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं बारिश के साथ बर्फबारी की भी संभावना है। वहीं मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ों तक भी ठंड बढ़ सकती है।
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार मुक्तेश्वर में न्यूनतम तापमान एक डिग्री रिकॉर्ड किया गया। वहीं, पंतनगर में न्यूनतम पारा दो डिग्री पर पहुंच गया। अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कमी के कारण मैदानों से लेकर पहाड़ों तक अत्यधिक ठंड पड़ती है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि तीन हजार मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है। पहाड़ी और मैदानी इलाकों में भी बारिश और बर्फबारी का असर देखने को मिलेगा।