खबर उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से है जहां पूरे उत्तराखंड में शीतलहर चल रही है जिसकी वजह से काफी सर्दी बढ़ चुकी है तो वही बढ़ती सर्दी को देखते हुए देहरादून स्थित दिव्य ज्योति जागृति संस्थान ने एक मुहिम चलाई जिसमे की जरूरत मंद लोगो को गर्म वस्त्र वितरण कर मदद की।
आपको बता दे की देहरादून स्थित दिव्य ज्योति जागृति संस्थान ने प्रेम धाम , रफाएल राइडर चेशायर इंटरनेशनल सेंटर , वृद्धाश्रम विकलांग आश्रम, कुष्ठ आश्रम,आदि व देहरादून नगर निगम के कई वार्डों में भी गर्म वस्त्र वितरित किए गए।
वही वार्ड न 71 में गर्म वस्त्र वितरित करते हुए जब उत्तराखंड लाइव न्यूज़ की टीम ने दिव्य ज्योति जागृति संस्थान की प्रचारक ऋतंभरा भारती से बात की तो उन्होंने बताया कि दिव्य ज्योति जागृति संस्थान एक सामाजिक एवं आध्यात्मिक संस्थान है , दिव्य ज्योति जागृति संस्थान समाज के उत्थान के लिए कई एसे प्रकल्प चला रही है, उसी के तहत उत्तराखंड के अंदर शीतलहर को देखते हुए काफी ठंड बड़ गई है, तो वही जरूरत मंद लोगो को देहरादून स्थित दिव्य ज्योति जागृति संस्थान द्वारा गर्म कपड़ों का वितरण किया जा रहा है जिससे कि ठंड से उनको कुछ राहत मिल सके।
वही मोजूद वार्ड न 71 के पार्षद महिपाल धीमान ने भी दिव्य ज्योति जागृति संस्थान की इस मुहिम की काफी सहारहना की और संस्थान और उनके प्रचारकों को धन्यवाद किया।वही लाभार्तियो ने भी दिव्य ज्योति जागृति संस्थान का धन्यवाद किया।