निवर्तमान पार्षद नरी,नरेश रावत वार्ड 65 का चुनाव चीन पंखा है।
एंकर।
खबर राजधानी देहरादून से है आपको बता दे कि निकाय चुनाव को लेकर नामांकन बड़ी जोरों शोरों से हुए है,यह सभी पार्टियों ने अपने अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है तो वहीं निर्दलीय प्रत्याशी भी मैदान में उतर गए है,आपको बता दे कि वार्ड 65 में पहले भी निर्दलीय ही जीत कर नरेश रावत उफ़ नरी पार्षद बने थे और इस बार भी उन्होंने अपने ही भतीजे को पार्षद पद के लिए मैदान में उतारा है।
आपको बता दे जब हमारी बात निवर्तमान पार्षद नरेश रावत, उफ़ नरी से बात हुई तो उन्होंने सीधा निशाना अपने क्षेत्र विधायक पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने इनके साथ धोखा किया है, ओर इसी वजह से उन्होंने इस बार अपने भतीजे को चुनाव में उतारा है, उन्होंने कहा की जैसे पूर्व में मेरी क्षेत्र जनता ने अपना प्यार देकर मुझे भरी मतों से चुनाव में जिताया था इस बार भी मुझे विश्वास है कि मेरी जनता पिछली बार से भी ज्यादा मतों से मुझे जीत दिलाएगी, उन्होंने कहा कि मेरे भैतीजे की जीत मेरी जीत होगी,उन्होंने कहा कि में ओर मेरे भतीजा ही मिलकर आगे क्षेत्र के विकाश के लिए कार्य करेंगे।
वही मौजूद शुभम रावत ने भी निवर्तमान पार्षद नरेश रावत का धन्यवाद किया और जनता से अपील की कि पंखे पर मोहर लगा कर मुझे व मेरे चाचा नरी को विजय बनाए।