करोना कि इस महामारी ने न जाने कितने घर उजाड़ दिए हैं लाखों परिवार आज बिलखते हुए है। इस महामारी के चलते बहुत से लोग भूखे और लाचार हो गए हैं।ऐसे में दून एकता शक्ति ट्रस्ट दोबारा से इस महामारी के समय में भी लोगों की मदद से पीछे नहीं हट रहा, जहां इस महामारी के कारण कितने ही लोग भूखे प्यासे और खाना ना मिलने के कारण आपत्ति में है वहीं पर दून एकता शक्ति ट्रस्ट ने आज देहरादून में कई जगहों पर खाना बांटने का कार्य किया । ISBT, घंटाघर, दून हॉस्पिटल, तहसील, रिस्पना पुल, रोटरी कुष्ट आश्रम । वह देहरादून के अन्य जगहों पर दून एकता शक्ति ट्रस्ट खाना बाटता दिखाई दिया। आज खाना बांटने के पहले दिन में दून एकता शक्ति ट्रस्ट ने कम से कम 400 से 500 लोगों की खाना देकर सहायता की। वही दून एकता शक्ति ट्रस्ट के ट्रस्टी Sam Chhetri जो कि किंग gऑफ देहरादून के नाम से जाने जाते है। और अब वह समय दूर नहीं जब!सभी लोग दून एकता शक्ति ट्रस्ट के कृतज्ञ होंगे।उत्तराखंड लाइव न्यूज़ के लिए देहरादून से ज्योति मौर्य की रिपोर्ट।