इतिहास गवाह है कि पुराने समय से महिलाओं को पुरुषों से निचला दर्जा दिया जाता था कि अब हवा बदल रही है महिलाएं वह कार्य करके दिखा रही हैं जो अत्यंत ही सराहनीय है और प्रशंसा योग्य है आज पूरे विश्व में महिलाओं की सफलता का बोला बोल है महिलाओं के सामने के लिए महिलाओं के सम्मान के लिए उनके अधिकार स्वाभिमान के लिए दून एकता शक्ति ट्रस्ट जिसके ट्रस्टी सैम झेत्री है आज वह महिला जो कि असहाय हैं उनकी मदद के लिए उनके सपनों को पंख देने के लिए नीलम सिलाई केंद्र का उद्घाटन करते दिखे, उद्घाटन समारोह में प्रोग्राम के मुखिया अतिथि सहारनपुर के पार्षद ज्योति अग्रवाल मौजूद रहे,पार्षद ज्योति ने एकता का समर्थन किया व महिलाओं को खूब प्रोतसाहन किया,उत्तराखंड लाइव न्यूज़ के लिए सहारनपुर से ज्योति मौर्य की रिपोर्ट।