अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी मंगलवार को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज पहुंचे हैं, जहां वे महाकुंभ में भाग लेंगे। उनके कार्यक्रम के तहत गौतम अदाणी त्रिवेणी संगम में पूजा-अर्चना करेंगे और बड़े हनुमान जी के दर्शन भी करेंगे। इसके अलावा, वे इस्कॉन पंडाल में आयोजित भंडारा सेवा में भी शामिल होंगे, जो लाखों श्रद्धालुओं को भोजन उपलब्ध कराने के अदाणी समूह की पहल है।
इस साल, अदाणी समूह इस्कॉन और गीता प्रेस के साथ मिलकर महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा में सक्रिय है। इस्कॉन के साथ मिलकर अदाणी समूह प्रतिदिन एक लाख श्रद्धालुओं को महाप्रसाद वितरित कर रहा है। इसी कड़ी में उद्योगपति गौतम अदाणी सेक्टर नंबर-18 के इस्कॉन वीआईपी टेंट पर पहुंचेंगे। गौतम अदाणी के आगमन से पहले ही इस्कॉन के योगेंद्र प्रभु द्वारा महामंत्र कीर्तन का आयोजन किया जा रहा है।
परिसर में ‘अदाणी महाप्रसाद’ का आयोजन किया जा रहा है, जहां हजारों भक्तों की भीड़ जुटी हुई है। महाप्रसाद ग्रहण करने वाले श्रद्धालुओं ने आईएएनएस से कहा कि गौतम अदाणी बहुत पुण्य का काम कर रहे हैं। उनके जैसे अन्य उद्योगपतियों को भी सनातन धर्म के लिए लोगों की सेवा में आगे आना चाहिए। गौतम अदाणी जरूरतमंदों को भोजन प्रदान कर रहे हैं और असहाय दिव्यांगों को इलेक्ट्रिक व्हीकल देकर एक सराहनीय कार्य कर रहे हैं। भगवान उनकी उन्नति करें।
महाकुंभ में आने वाले यूपी के जौनपुर के रहने वाले अंकित मोदनवाल ने कहा, “गौतम अदाणी की ओर से महाप्रसाद की बेहद अच्छी व्यवस्था की गई है। सभी भक्तों के लिए निशुल्क भोजन की व्यवस्था है। खाने की गुणवत्ता भी बहुत अच्छी है। गौतम अदाणी के आने से अन्य उद्योगपतियों को भी महाकुंभ में आने की आवश्यकता है और सनातन धर्म के प्रति जागरूकता बढ़ाने की जरूरत है।”