रिपोट — वीरेंद्र रावत।
विकास भवन सभागार पौड़ी में मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई की अध्यक्षता में शनिवार को एकीकृत आदर्श कृषि ग्राम योजना, पलायन रोकथाम योजना तथा आजीविका पैकेज मॉडल की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। ‘एकीकृत आदर्श कृषि योजना‘ के अंतर्गत जनपद के 15 विकासखंडों में 16 गांवों का चयन किया गया है। मुख्य विकास अधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि एकीकृत आदर्श कृषि ग्राम योजना के अंतर्गत गांव में जो कार्य प्रगति पर हैं उन्हें बेहतर गुणवत्ता से पूर्ण करना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने कहा कि जिन विभागों द्वारा कार्य प्रारंभ नही किया गया है वह भी तत्काल कार्य प्रारंभ करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि इस योजना के अंतर्गत किसानों को कृषि, उद्यान, कुकुड़ पालन, बकरी पालन, गाय, मत्स्य, कृषि, घेरबाड़, गौशाला, पॉली हाउस, दीनदयाल उपाध्याय किसान कल्याण योजना सहित अन्य कई लाभ विभिन्न विभागों द्वारा दिये जा रहे हैं।मुख्य विकास अधिकारी ने पलायन रोकथाम योजना हेतु समीक्षा के दौरान कहा कि जनपद में 90 गांव में से 30 गांवों में पूर्व में कार्य प्रारंभ हो चुका है।