अभी अभी देहरादून के मोहब्बेवाला चौक पर सहारनपुर की ओर से आ रहा ट्रक संख्या DL 1 MA 2877 द्वारा चौक पर ओवर स्पीड होने वा ब्रेक फेल होने के कारण UK07CA 2735 वा UK 07TB 2998 कार की जबरजस्त टक्कर हुई जिसमें ड्राइवर मौके से फरार हो गया,रोड के किनारे 3,4 स्कूटी बुरी तरीके से डैमेज हो गई।
घटना की जानकारी प्राप्त होते ही मौके पर पुलिस तुरंत पहुंची , बताया जा रहा है कि देहरादून स्थित एक सेल्समैन अभय कुमार पुत्र शिवपूजन निवासी गांधी ग्राम घायल हुआ है जिसको पुलिस द्वारा तत्काल लाइफ केयर हॉस्पिटल मोहब्बेवाला में लाया गया जहां पर डॉक्टर द्वारा घायल व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया गया, मृतक व्यक्ति को एंबुलेंस के माध्यम से दून अस्पताल भिजवाया गया, वर्तमान में यातायात शुरू सुचारू रूप से संचालित किया गया।