आपने सुना मौजूदा अधिकारी उदय गौड़ जी का क्या कहना है उन्हीने मीडिया से सीधी बात करते हुए आज इस जमीन का खुलासा किया कि यह जमीन जो कि चंद्रबनी पट्टीयोवाला में पानी की टैंकी के पास की है यह जमीन जंगलात की है,उन्होंने यह भी बताया कि इस जमीन को खाली करने के लिए काफी समय से कहा जा रहा था पर यहां लगातार रातो रात अतिक्रमण बढ़ता ही जा रहा था ।
तो आपने देखा तस्वीरों में कैसे इस जमीन को फारेस्ट विभाग द्वारा खाली कराया गया है, आपको बता दे कि इस जमीन के लिए 2 पक्ष अपना अपना बता रहे हैं, तो मोके पर मीडिया ने बात करनी चाही तो वही मौजूदा दुलीचंद के पुत्र ने मीडिया से सीधी बात की तो सुनिए उनकी मुह जुबानी वही दूसरी पार्टी ने कैमरे के सामने आने से साफ तौर पर इनकार कर दिया, साथ ही मीडिया ने खड़ी जनता से बात करने की कोशिश की तो कोई भी सामने आने को तैयार नही हुआ कि यहां जमीन हमारी है।
तो आप देख सकते है कि यहां तस्वीरे क्या बया कर रही है, अब देखना यह बाकी है कि इस अधिकारी ने जो फारेस्ट विभाग की जमीन को खाली कराया है तो इसको शाबाशी मिलेगी या ट्रांसफर का तोहफा,क्योंकि आप जानते है इस समाज मे ईमानदारी का कार्य करना कितना भारी पड़ता है।