राजधानी देहरादून के अंदर गुलदार का दहशत इस कदर फैल गया है की आए दिन कहीं ना कहीं गुलदार देखने को मिल रहा है वहीं कुछ ही दिन पहले किमाड़ी में गुलदार द्वारा एक बच्चे की जान ली गई थी। वह कुछ दिन पहले एक बच्चे को घायल किया गया था। तो वही आपको बता दे की देहरादून से कई वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुई है।
वही आज राजधानी देहरादून ग्राम शुक्लापुर – अंबीवाला के बीच चाय बाग़ान में ग्रामवासियों द्वारा गुलदार देखा गया जिसकी सूचना फॉरेस्ट विभाग आशारोड़ी रेंज को सूचना दी गई वहीं फॉरेस्ट टीम द्वारा मौके पर गस्त दिया जा रहा है साथ ही बम पटाखे फोड़ कर मौके पर देर रात्रि तक गस्त किया गया। वहीं स्थानीय लोगों से अनुरोध है कि घरों से बाहर सावधानी पूर्वक ही निकले। आशारोड़ी रेंज के रेंजर रविंद्र बेडवाल व मौके पर मौजूद फॉरेस्ट गार्ड लक्ष्मी प्रसाद गैरोला
से उत्तराखंड लाइव न्यूज़ ने गस्त की पुष्टि की।