रिपोर्ट — ललित जोशी
सरोवर नगरी नैनीताल के नगर पालिका परिषद नैनीताल में मनोनीत सभासद राहुल पुजारी द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अपनी पुत्री सृष्टि पुजारी के जन्मदिवस के अवसर पर वृक्षारोपण किया गया।राहुल पुजारी ने बताया कि वो हर वर्ष अपनी पुत्री के जन्मदिन के अवसर पर पिछले चार साल से हर वर्ष पोधे लगा रहे है, आज इसी मौके पर उनके द्वारा हनुमान गड़ी में दो देवदार के वृक्ष लगाए गए है।पुजारी के अनुसार इस कार्य का मकसद बच्चो में पर्यावरण के प्रति जागरुकता व प्रेम बड़ाना है, इस पुनीत कार्य में राहुल पुजारी के साथ उनकी पुत्री सृष्टि पुजारी,भाजपा नगर मंडल से विधायक कार्यालय प्रभारी अरूण कुमार,युवा मोर्चा मंडल मंत्री आयुष भंडारी,भावेश भाटिया, सिमोन मौजूद थे।