आज मोहब्बेवाला क्षेत्र में गोद जनसेवा फाउंडेशन ने अपना प्रथम स्थापना दिवस मनाया, इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष जितेंद्र लिंगवाल ने संस्थान के द्वारा कार्य रूपरेखा प्रस्तुत की। मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह उपस्थित रहे,वही उन्हीने कि गोद जनसेवा फाउंडेशन के कार्य की सराहना की साथ ही उनके कामो की भी शाबाशी दी,साथी ही उन्होंने कहा कि फाउंटेन अपने कार्यालय में स्वास्थ्य कैम्प जरूर लगवाए जिससे गांव क्षेत्र की लोगो को लाभ मिलेगा,गोद जन सेवा फाउंडेशन क्षेत्र की जरूरक्त मंद परिवारों की बेटियों को शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति प्रदान कर रही है संस्थान सत्या देवी लाडली कन्या छात्रवृत्ति योजना के माध्यम से ऐसी बालिकाओं की मदद कर रही है जो आर्थिक तंगी के चलते अपने शिक्षा को पूरा नहीं कर पाती है।वही मौजूद कार्यक्रम में अध्यक्ष लालचन्द शर्मा ,संस्थान के प्रतिनिधि वीर सिंह पवार , प्रदेश सचिव रमेश कुमार मंगू, पार्षद राजेश परमार,पार्षद हरिप्रसाद भट्ट, गोद जनसेवा फाउंडेशन के अध्यक्ष जितेंद्र लिंगवाल , सचिव सुनीता छेत्री , समाजसेवी दीपक गोयल, प्रदेश महामंत्री सीताराम नोटियाल , राजेन्द्र शाह , नवीन सिंह पयाल ,ब्लॉक अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह जी, पूर्व प्रधान भगवान सिंह बिष्ट जी, सेवादल सचिव पीयूष गौड़ जी, कैंट प्रभारी/आईटी अध्यक्ष सुभाष धस्माना, वार्ड अध्यक्ष डंबर राई जी, महानगर उपाध्यक्ष आशीष भारद्वाज जी, अभिषेक परमार, वार्ड अध्यक्ष विकास पाल, वार्ड सचिव योगेश कुमार, महानगर सचिव विजय पाल, गौतम वर्मा, विवेक पाल, गोद जनसेवा फाउंडेशन के सेवाकर्ता, सामाजिक कार्यकर्ता, मातृशक्ति, बालिकाएं और छेत्रीय लोग उपस्थित थे।