राजधानी देहरादून में बन रहा है जनता का बेवकूफ,जनता की आंख के सामने ही कर रहे है पेट्रोल पम्प वाले अपनी मनमानी और जनता जब विरोध कर रही है तो दिखाते है अपनी अकड़,मामला ट्रांसपोर्ट नगर वीर चक्र कारगिल शहीद बृज मोहन पेट्रोल पम्प का सामने आया है, काफी समय से सूचना प्राप्त हो रही थी की वीर चक्र कारगिल शहीद बृज मोहन पेट्रोल पम्प में बिना कस्टमर की मर्जी के एक्स्ट्रा प्रीमियम पेट्रोल डाल रहे है,कस्टमर को पता ही नही चल पाता की पेट्रोल कोन सा डाला,पार्षद रमेश कुमार मंगू द्वारा एक वीडियो उत्तराखंड लाइव न्यूज़ को प्राप्त हुई जिसमे पेट्रोल पम्प वाले अपनी मनमानी करते नजर आए साथ ही इनकी अकड़ भी देखिए,वही यह मामला दो दिन पहले का है,वही मौके पर रमेश कुमार मंगू की कॉल के माध्यम से शिकायत पर DSO ऑफिस से विभूति जुयाल,सब इंस्पेक्टर पहुंचे,उनके द्वारा क्या कार्यावाही हुई सुनिए उनकी मुंह जुबानी।
उत्तराखंड लाइव न्यूज़ की टीम एक कस्टमर बन कर गए,तो देखिए कैसे अपनी मर्जी से कस्टमर से बिना पूछे एक्स्ट्रा प्रीमियम पेट्रोल डाला जा रहा है,वही मौके पर मीडिया के गाड़ी में भी पेट्रोल डालने का प्रयास किया गया तो मीडिया ने रोका और नॉर्मल ऑयल डालने को कहा।मीडिया के पूछने पर की किसके कहने पर आप सब यह कर रहे है तो पेट्रोल पम्प के कर्मचारियों ने कोई जवाब नही दिया,इसी समस्या को ले कर जब हमारी बात DSO विपिन कुमार से हुई तो उन्होंने साफ तौर पर कहा की वीर चक्र कारगिल शहीद बृज मोहन के नाम पर नोटिस जारी कर दिया गया है अगर अब की बार इस पेट्रोल पम्प पर बिना कस्टमर की मर्जी के एक्स्ट्रा प्रीमियम पेट्रोल का प्रयोग करते पाए गए तो यह पेट्रोल पम्प सीज कर दिया जाएगा। तो आप देख सकते है की कैसे पेट्रोल पम्प में धाधले बाजी की जा रही है कैसे आखों के आगे कस्टमर का बेवकूफ बनाया जा रहा है,आप जब भी ऑयल डलवाए तो मीटर जरूर चेक करे,जहा एक तरफ पेट्रोल पर कुछ पैसे बढ़ते है तो नेता भी रोड पर उतर आते है की सरकार ने पेट्रोल महंगा कर दिया ,कहा जाता है की सरकार गरीब को महंगाई से मार रही है तो देखिए यह सब क्या है,अब नही किसी गरीब को महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है,आखिर ये नाइंसाफी क्यों की जा रही है क्या किसी गरीब को बिना पूछे एक्स्ट्रा प्रीमियम पेट्रोल डालना सही है।