वार्ड 76 निरंजनपुर से पार्षद पद हेतु शीना मेहता एडवोकेट ने कांग्रेस की तरफ से भरी हुंकार।
खबर राजधानी देहरादून से है आपको बता दे कि निकाय चुनाव को लेकर नामांकन बड़ी जोरों शोरों से हुए है,यह सभी पार्टियों ने अपने अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है तो वहीं कांग्रेस ने वार्ड 76 निरंजनपुर से पार्षद पद हेतु शीना मेहता एडवोकेट को चुना है जिनका चुनाव चीन हाथ है।
आपको बता दे कि आज माजरा स्कूल नेगी स्वीट शॉप के सामने पार्षद प्रत्याशी शीना मेहता का कार्यालय का उद्घाटन पूर्व सीएम हरीश रावत द्वारा किया गया जिसमें कांग्रेस के काफी भारी तादात में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
वही जब उत्तराखण्ड लाइव न्यूज की टीम ने पार्षद प्रत्याशी शीना मेहता से बात की तो उन्होंने बताया कि वह कांग्रेस पार्टी की तरफ से वार्ड 76 निरंजनपुर से बीजेपी को टक्कर देने के लिए मैदान में उतरी है, साथ ही उन्होंने विपक्षी पार्षद पर निशाना साधते हुए कहा कि इनके कार्यकाल में कोई विकाश कार्य नहीं हुए और अब जनता इनको हाथ पर मोहर लगाकर जवाब देगी।
साथ ही आलोक मेहता,महानगर महामंत्री,कांग्रेस ने जनता से अपील की कि जनता अगर इस बार बदलाव ओर विकाश चाहती है तो वार्ड 76 निरंजनपुर से शीना मेहता को भारी मतों से विजय बनाए।