देहरादून में खुलेआम साले ने जीजा पर चाकू से किया वार,खबर उत्तराखंड के देहरादून से है, जहा पारिवारिक रंजिश के चलते हुए साले ने जीजा पर चाकू से हमला कर दिया ,मामला राजधानी देहरादून के कावली रोड क्षेत्र का बताया जा रहा है जानकारी के मुताबिक मोके पर मौजूद डॉ मुशीर अंजुम मौजूद रहे,वही उन्होंने बताया कि पिछले कुछ समय से जीजा साले में रंजिश चली आ रही थी आज सब परिवार ने दोनों को आपसी बातचीत के लिए बुलाया लेकिन तभी अचानक दोनों में फिर से कहासुनी शुरू हो गई देखते ही देखते साले ने जीजा पर सबके सामने चाकू से हमला कर दिया घायल अवस्था में पीड़ित राहुल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है तो वही मौके पर पहुंची बसंत बिहार पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है,पीड़ित को तुरंत अस्पताल पहुँचाया गया।