बेटी बचाओ बेटी पढाओ कार्यक्रम के तहत अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के पर विकासनगर के नगर पालिका टाउन हाल में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पहुंची बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने शिक्षा छोड़ चुकी 47 लड़कियों को शिक्षण सामग्री और ड्रेस वितरित की। इस दौरान रेखा आर्या ने कहा कि विभाग का लक्ष्य है कि किन्ही कारणों से बीच में शिक्षा छोड़ चुकी लड़कियों को फिर से शिक्षा दिलवाई जा सके। जिससे वे शिक्षित होकर अपने पैरों पर खड़ी हो सके और भविष्य में आने वाली विषम परिस्थियों का अपनी शिक्षा के आधार पर डटकर मुकाबला कर सके। कार्यक्रम के तहत बीच में शिक्षा छोड़ चुकी ब्लाक क्षेत्र की 300 बालिकाओं को मुफ्त शिक्षा दने का लक्षय है। इस पूरे कार्यक्रम का आयोजन बाल विकास विभाग द्वारा किया गया था।