उत्तरीखंड गंग नहर बंद होने के बाद कुम्भ मेला प्रशासन ने आज सूखी गंगा में उतर कर सफाई गंगा अभियान की शुरुआत की। इस मौके पर मेलाधिकारी दीपक रावत समेत पूरा कुम्भ मेला प्रशासन गंगा सफाई में जुटा रहा। कुम्भ मेला कार्यों के लिए इस बार तय समय से 10 दिन पहले ही गंग नहर बंद की गई है जिसके बाद मेला प्रशासन ने तमाम सामाजिक संगठनों और स्वयंसेवी संस्थाओं से गंगा सफाई की अपील की थी जिसके तहत आज गंगा सफाई अभियान की शुरुआत की गई। इस मौके पर गंगा में फेंके गए कपड़े, पॉलिथीन वा टूटी मूर्तियों को निकाला गया। गंगा सफाई अभियान में नगर निगम के कर्मचारी भी जुटे। मेलाधिकारी रावत दीपक के अनुसार यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। जिससे की आगामी कुम्भ में तीर्थयात्रियों को स्वच्छता का अनुभव हो सके इसके अलावा गंगा सफाई को जन आन्दोलन का रूप दिया जाएगा। उन्होने कहा कि आगामी कुम्भ मेला 2021 में आने वाले श्रद्धालुओं को स्वच्छ और निर्मल गंगा के बीच भव्य और दिव्य आस्था का अनुभव होगा। मेलाधिकारी ने अपील कि श्रद्धालु गंगा में कपड़े,बस्तु इत्यादि गन्दगी न् डाले और गंगा को साफ रखने में अपना योगदान दे।