छठ पूजा का पर्व हर वर्ष बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है यह पर्व पूर्वांचल व बिहार से प्रसिद्ध हुआ और अब पूरे भारतवर्ष में छठ पूजा को मनाया जाता है, इस दिन महिलाएं घरों में पकवान बनाती है और साथ ही निर्जल व्रत रखती है,ओर सभी महिलाएं ,पुरुष व बच्चे धूमधाम से घाट पर जाते है, ओर सूर्य भगवान को गंगा जल व गाये के दूध से अर्ग देते है,परंतु 2020 की छठ पूजा में कोरोना ने अपना प्रकोप दिखाया जहा हर साल परिवार के लोग एक साथ घाट पर जाते थे तो वही अब यह परंपरा 2020 की छठ में बदल दी गयी, वही कोरोना के कहर को देखते हुए लोगो ने अपने अपने निजी स्थान पर ही छठ पूजा का व सूर्य भगवान को अर्ग देना का आयोजन किया,जिससे कि कोरोना संक्रमण न फैले,वही श्रद्धालुओं ने सरकार द्वारा दी गयी कोविड19 की गाइडलाइन को मानते हुए अपने त्यौहार को मनाया व समाज के हित का भी ध्यान रखा। वही श्रद्धालुओं का कहना है कि छठ माई हमारी हर मनोकामना पूरी करती है इसलिए हम यह पर्व मनाते चले आ रहे है।सभी श्रद्धालुओं ने सूर्य भगवान को अर्ग दे कर अपने छठ पूजा के व्रत को सम्पन किया।