गश्त के दौरान वनकर्मी पर किया हमला। रामनगर वन प्रभाग तराई पश्चिमी के आम पोखरा रेंज के प्लॉट नंबर 18 के पास वन दरोगा देवेंद्र प्रकाश के साथ गश्त के दौरान क्षेत्र के ही लक्ष्मण सिंह ने की मारपीट, जिसमें वन दरोगा गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका उपचार रामनगर के एक निजी चिकित्सालय में किया जा रहा है। इस विषय में वन दरोगा देवेंद्र प्रकाश ने बताया कि गश्त करते हुए वह आम पोखरा प्लॉट संख्या 18 में पहुंचा तो देखा। लक्ष्मण सिंह सेवानिवृत्त फौजी पुत्र मालूम सिंह निवासी नया झिरना प्लॉट संख्या 16 तहसील रामनगर इलाके में अकेला खड़ा था वह इलाका आरक्षित वन क्षेत्र में आता है तो मेरे द्वारा मालूम करने पर कि वह इस क्षेत्र में जो वन्यजीव बहुमूल्य क्षेत्र है वहां रात्रि अकेले घूमने जाने पर वन्यजीवों का खतरा रहता है इतना पूछे जाने पर उक्त व्यक्ति ने मेरी बात समझने के बजाय मेरे साथ गाली-गलौज व मारपीट करने लगा, और मेरे पर डंडों से वार कर दिया मुझे घायल कर दिया,मैंने मौके से मोटरसाइकिल छोड़कर वहां से भागकर अपनी जान बचाई। साथ ही देवेंद्र ने कहा कि अभियुक्त के द्वारा मुझे जान से मारने की कोशिश की गई जिसमें मुझे गंभीर चोटें आई हैं और मेरे सीने की दो हड्डियां भी टूटी है। आपको बता दें कि घायल देवेंद्र प्रकाश का इलाज रामनगर के एक निजी चिकित्सालय में चल रहा है, वहीं मामले में डॉ. अभिषेक ने बताया कि देवेंद्र प्रसाद मेरे पास आये तो इन्होंने छाती में चोट लगी थी इनकी दो पसलियों में क्रेक था जिसका अब इलाज किया जा रहा है। वहीं मामले में डीएफओ हिमांशु बागड़ी ने बताया कि हमें सूचना मिली है कि हमारे वन आरक्षी के साथ मारपीट की घटना हुई है जिस व्यक्ति ने उनके साथ मारपीट की है उसके विरुद्ध एफआइआर दर्ज करवाई जा रही है उसके उपरांत पुलिस को कहा जाएगा उसको अरेस्ट करके आगे की कार्रवाई करें ।साथ ही उसके विरुद्ध वन्य अधिनियम के तहत भी कार्रवाई की जाएगी।
गश्त के दौरान वनकर्मी पर किया हमला,रामनगर वन दरोगा हुआ घायल!
Byadmin
Sep 20, 2020 aaj tak hindi news, aaj tak live news, aaj tak news video, dehradun news, farm bill, farmer bill 2020, farmers protest, garhwali song, harsimrat kaur badal, hindi news, kisan bill, latest garhwali song, mera mahi song, ncb, new garhwali song, uttarakhand live news, uttarakhand news