जनपद नैनीताल के रामनगर के मालधन शिवनाथपुर ग्राम प्रधान ने दिखाई अपनी दबंग गिरि आपको बता दें शिवनाथपुर पुरानी बस्ती मालदा में कुछ परिवार सन 1990 से वन विभाग की भूमि पर अतिक्रमण कर अपने परिवार के साथ रह रहे है और उनका भरण पोषण कर रहे है बीती रात को ग्राम प्रधान द्वारा अपने ही गांव की कविता देवी व जयंती देवी की धान व तिल की खड़ी फसल को, गांव के कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर ट्रैक्टरों से जोत डाला। साथ ही कविता देवी ने बताया कि ग्राम प्रधान अपने प्रधान पद का गलत इस्तेमाल कर रहा है और हम गरीब लोगों से छेड़खानी व मारपीट पर उतारू हो गया है औऱ हमको जान से मारने की धमकी दे रहा है। पीड़ित परिवारों का कहना है कि सभी कोविड-19 से बेरोजगारी से जूझ रहे हैं हमारे परिवार के पास ना तो कोई रोजगार है और ना शासन और प्रशासन से कोई आर्थिक मदद ही मिल रही है।वही पीड़ित माधवी देवी का कहना है कि हमारी धान व तिल की फसल को ग्राम प्रधान और उसके कुछ साथियों ने मिलकर रौंद डाला। जिससे हमें लाखों का नुकसान हुआ है हमारा परिवार भूखे मरने की कगार पर है हम लोग गरीब है हमारी कोई सुनवायी नही हो रही है अगर वक्त रहते हम पर ध्यान नही दिया गया औऱ हमारी फसल के नुकसान की भरपाई नहीं कि गयी और हमे न्याय नही मिला तो हम सभी जिलाधिकारी महोदय के कार्यलय के आगे धरने पर बैठ जायेगे। पीड़ित परिवार में माधवी देवी, जयंती देवी, रजूली देवी, कविता देवी, राधा देवी, बसंती देवी, धना देवी, सुन्दर लाल, दिप चंद, अमरनाथ, हरीश चंद, पूरन लाल, लछमन आदि।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *