राजधानी देहरादून में इन दिनों स्मार्टसिटी का काम तेजी से चल रहा है जिसके कारण लोगो को काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है वंही काम की गुडवत्ता व समय सीमा को लेकर बीती रात स्मार्ट सिटी के सीईओ व जिलाधिकारी डॉ आशीष श्रीवास्तव ने परेडग्राउंड, ई सी रोड, पल्टन बाजार, में चल रहे कार्यस्थल का औचक निरीक्षण किया जिसके सम्बन्ध में आज जिलाधिकारी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया निरीक्षण के दौरान कॉन्ट्रेक्टर, व स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि आगामी एक माह में किन किन स्थानों पर क्या क्या काम होना है और कब किस रोड को बन्द किया जाएगा और कब तक काम पूरा हो जाएगा जिसे सार्वजनकि किया जाए ताकि किसी को भी दिक्कत न हो साथ ही जिसकी समय समय पर मोनिटरिंग भी की जा सकेगी।