देहरादून में लगातार बढ़ रहे नशे के कारोबार को देखते हुए दूंन पुलिस ऑपरेशन सत्य चलाने जा रही है। जी हां 1 अक्टूबर से शुरू होने वाला ये महाअभियान 30 दिनों तक चलाया जाएगा,  जिसमे ड्रग्स का कारोबार करने वाले कारोबारियों पर  पुलिस द्वारा सख्त रुख इख्तियार किया जाएगा , इस अभियान में राजधानी के सभी मुहल्लों में नशे के कारोबारियों पर एक्शन किया जाएगा ,पुलिस के रेडार में  वो ड्रग्स पैडलर  होंगे जो नाबालिग बच्चों से भी नशे का कारोबार को  फैला रहे  हैं  ,आपको बता दें देहरादून में बरेली, सहारनपुर और हिमांचल से  नशा पहुचता है जिसपर अब पुलिस इस अभियान से कार्रवाई कर लगाम लगाएगी। डीआईजी अरुण मोहन जोशी का कहना है कि सख्त एक्शन से ही बढ़ते हुए नशे को राजधानी दूंन में खत्म किया जा सकता है उन्होंने कहा कि अभियान एसपी क्राइम लोकजीत सिंह को सौंपा गया है  जिनके नेतृत्व में एक महीने तक चलने वाला ऑपरेशन सत्य नशे के कारोबारियों का नेटवर्क तो तोड़ेगा  साथ ही बच्चों को नशे से दूर रहने की जानकारी भी देगा साथ ही कोई नाबालिग नशे के कारोबार में पुलिस पकड़ती है तो बच्चे के परिजनों पर भी सख्त कार्रवाई देहरादून पुलिस द्वारा अमल में लाई जाएगी,नशे  के  नेटवर्क को तोड़ने के लिए देहरादून पुलिस लगातार कार्रवाई  कर रही है ,आपरेशन सत्य,  किस हद तक अन्य राज्यो से चल रहे नशे के नेटवर्क को तोड़ पायेगा और इस पर लगाम लग पायेगा यह देखना महत्वपूर्ण होगा ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *