विकासनगर के ढकरानी क्षेत्र में स्तिथ मदरसे में पहली कक्षामदरसा संचालक द्वारा की गई मारपीट के मामले में आज बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष उषा नेगी मदरसा पहुंची पढ़ने वाले एक बच्चे के साथ मदरसा संचालक द्वारा की गई मारपीट के मामले में आज बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष उषा नेगी मदरसा पहुंची जहां उन्होंने पूरे मामले की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने मदरसे की व्यवस्थाओं पर नाराजगी जताते हुए मदरसा संचालक को फटकार भी लगाई। वहीं मदरसे में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने के निर्देश भी दिए गए। उषा नेगी ने संचालकों को साफ तौर पर निर्देश दिए कि नई शिक्षा नीति का पालन करते हुए बच्चो को पढ़ाया जाए और यदि भविष्य में बच्चो के साथ किसी भी तरह का दुर्व्यहवार किया गया या इस तरह की पुनरावर्ती हुई तो मदरसे की मान्यता भी समाप्त की जा सकती है। इस दौरान एसडीएम विकासनगर,थानाध्यक्ष विकासनगर समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। बता दे कि बच्चे के साथ मारपीट के बाद बच्चे के परिजनिन ने इसकी शिकायत बाल आयोग में की थी जिसके बाद आज बाल आयोग ने इस प्रकरण का संज्ञान लिया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *