मधुबन आश्रम, ऋषिकेश द्वारा मसूरी में
तीसरी बार भव्य जगन्नाथ रथ यात्रा श्री सनातन धर्म मंदिर से निकाली गई यात्रा घंटाघर माल रोड होते हुए लाइब्रेरी तक गई इस दौरान जगह-जगह पर शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया गया और फूलों की वर्षा की गई इस दौरान भजन कीर्तन और ढोल की थाप पर भक्तगण नाचते गाते चल रहे थे और पूरी पर्यटन नगरी भगवान जगन्नाथ के रंग में नजर आई वही यात्रा के दौरान मूसलाधार बारिश होने लगी लेकिन उसके बाद भी भक्ति गणों के उत्साह में कोई कमी नजर नहीं आई।
इस मौके पर स्वामी परमानंद दास ने बताया कि किसी भी शुभकामना से पहले यदि बारिश हो जाए तो उसका उत्साह दुगना हो जाता है और आज यात्रा के दौरान इंद्रदेव द्वारा शोभा यात्रा का स्वागत किया गया है उन्होंने कहा कि हर वर्ष मसूरी में यात्रा का भव्य आयोजन होता है और स्थानीय लोगों के साथ ही पर्यटक भी इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं।
मधुबन आश्रम से आए राहुल बिष्ट ने बताया कि भगवान जगन्नाथ यात्रा का आयोजन विभिन्न स्थानों पर किया जाता है और आज मसूरी में लगातार तीसरी बार यात्रा का आयोजन किया जा रहा है।