देहरादून पटेलनगर थाना झेत्र के अंतर्गत ब्रहमपुरी में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से 5 दिन पहले एक 11 वर्ष की बच्ची पूरी तरह से झुलाश गयी,जिसको उपचार के लिए इंद्रेश हॉस्पिटल में एडमिट करवाया ,बच्ची की स्तीथी बहुत ही गंभीर बताई जा रही है,बताया जा रहा है कि उपचार के दौरान बच्ची का एक हाथ काट दिया है,वही बच्ची का एक पैर की स्थिति बहुत ही खराब बताई जा रही है, वही स्थानिय लोगो मे काफी आक्रोश देखने को मिला,वही जमुना थापा ने बताया कि कई बाए बिभाग को अवगत करवाया गया कि हमारे दाई ओर हाई टेंशन लाइन गुजर रही है,जो कि घर की दीवार से 3 से 4 फिट की दूरी पर है बस, झेत्र वासियो की तरफ से कई बार लाइन शिफ्ट करने को कहा गया था, लेकिन अब तक ऊर्जा निगम की ओर से कोई कार्यवाही नही की गई, ओर न ही इस घटना से विभाग के सर पर जु तक नही रिंगि, उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर ऊर्जा विभाग ने हमारी नही सुनी तो हम आंदोलन करेंगे,विभाग ने हमारी सुनी होती तो आज बच्ची के साथ एसी घटना न घटती,झेत्र में हाई टेंशन तार से पहले भी कई बार दर्दनाक घटनाएं घट चुकी है और मकानों के नजदीक से गुजर रही हाई टेंशन झेत्र के लिए खतरा बनाये हुए है।वही हमारी बात वार्ड न 74 के पार्षद सतीश कश्यप जी से हुई उन्होंने बताया की यह लाइन ए.टी.आई संस्थान के अंदर से जा रही है जो कि मात्र 3 से 4 फिट के पास से गुजर रही है,वही उन्हीने बताया कि कल ही SDO से मिल कर विज्ञापन भी दिया ओर मांग भी की गई है कि इसका समाधान करे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *