अनलॉक 5 में अब स्कूलों को खोलने के लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने राज्य सरकारों पर फैसला छोड़ा है । केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि राज्यों को अपने राज्यों की परिस्थितियों के हिसाब से निर्णय लेना होगा — जिसमें राज्य सरकारों को परिस्थितियां अनुकूल स्कूलों को खोलने के लिए अपनी प्राथमिकताएं तय करनी होगी और इसमें भी चरणबद्ध तरीके से स्कूल खोलने के निर्देश दिए गए हैं । केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने कहा कि अभी हाल ही में JEE और NEET की जो एग्जाम हुए हैं वह सफल तरीके से कराए गए हैं जिससे सरकारों का हौशला बढ़ा है । केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने कहा कि नीट का एग्जाम देश में ही नहीं बल्कि दुनिया में ऐसा दूसरा इतना बड़ा और सफल एग्जाम रहा है जो इतने बड़े स्तर पर कराया गया है । आपको बता दें कि पूर्व के समय में जेई या नीट के एग्जाम में 92 प्रतिशत छात्र की परीक्षाएं देते थे –जबकि वर्तमान समय मे 96 प्रतिशत छात्रों ने एग्जाम दिया है ।