रामनगर हल्द्वानी RTO में पंजीकृत रामनगर के वाहन स्वामियों को बड़ी राहत मिलने जा रही हैं, उनको अब अपने ड्राइविंग लाइसेंस,वाहन पंजीकरण, फिटनेस और परमिट से संबधित काम के लिए हल्द्वानी RTO के चक्कर काटने की जरूरत नही पड़ेगी।उनके सभी काम अब रामनगर ARTO रामनगर में ही हो जाएंगे। हल्द्वानी RTO में पंजीकृत रामनगर वालों की वाहनों की फाईले ARTO रामनगर में ट्रांसफर होगी। वही जानकारी देते हुए एआरटीओ विमल पांडेय ने बताया कि नए रजिस्ट्रेशन तो हमारे आरटीओ में रामनगर में ही होते हैं। मसला इस बात को लेकर जो पुराने वाहन हैं जो हल्द्वानी आरटीओ में रजिस्टर्ड है और वह रामनगर के रहने वाले लोगों के हैं। उन्हें अपनी गाड़ी को ट्रांसफर कराना हो गाड़ी का लोन खटाना हूँ। गाड़ी की फिटनेस करानी हो हल्द्वानी के चक्कर काटने पड़ते थे। तो आप उनके रिकॉर्ड स्कोर रामनगर लाने का प्रयास किया जा रहा है। उसके लिए लिस्टिंग बनाई जा रही है जल्दी ही वह सारे रिकॉर्ड इलेक्ट्रॉनिक इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड सारे के सारे हमारे कार्यालय में आ जाएंगी। और रामनगर के वाहन स्वामियों को अपने वाहनों के संबंधित काम करवाने के लिए हल्द्वानी के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। वह सारे काम रामनगर आरटीओ कार्यालय में ही हो जाएंगे।
हल्द्वानी RTO से ट्रांसफर होंगे रामनगर के वाहन ,मिली वाहन चालको को राहत!
Byadmin
Sep 20, 2020 aaj tak hindi news, aaj tak live news, aaj tak news video, dehradun news, farm bill, farmer bill 2020, farmers protest, garhwali song, harsimrat kaur badal, hindi news, kisan bill, latest garhwali song, mera mahi song, ncb, new garhwali song, uttarakhand live news, uttarakhand news