पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए मुस्कान पुत्री मोहम्मद उस्मान उम्र 19 वर्ष को दून यूनिवर्सिटी रोड नेहरू कॉलोनी क्षेत्र से 101 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। मुस्कान ने पूछताछ पर बताया कि मेरी पहचान शाहरुख और रियासत निवासी टीमली, सहसपुर से फोन के माध्यम से हुई थी।मेरा उससे अक्सर मिलना जुलना था, उसी ने मुझे स्मैक तस्करी के बारे में बताया था । वह पहले मुझे स्मैक खरीदने के लिए पैसा भी दिया करता था । मैं पिछले महीने व इस महीने करीब छह बार बरेली से स्मैक खरीदकर शाहरुख को दे चुकी हूं।
शाहरुख मुझसे स्मैक मंगवाकर आगे फुटकर में बेचता है, कल मैं स्मैक बरेली से लेकर आई , वहां पर मुझे बस अड्डे पर छोटू नाम के लड़के ने स्मेक दी, यह स्मैक आईएसबीटी में शाहरुख को देने आई थी । लेकिन काफी इंतजार के बाद जब शाहरुख नहीं आया और उसका नंबर भी नहीं लगा तो मुझे वापस जसपुर भी जाना था इसलिए मैंने स्मैक को आईएसबीटी, कारगी चौक व सपेरा बस्ती में बेचने का प्रयास किया, लेकिन माल ज्यादा होने के कारण कोई खरीद दार नहीं मिल पाया। जब मैं वापस आईएसबीटी की तरफ जा रही थी तो मुझे पुलिस ने पकड़ लिया।मुस्कान के विरुद्ध थाना नेहरु कॉलोनी में 8/21 NDPS ACT के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।