आज भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) से 314 कैडेट पास आउट होकर देश की सेना में अधिकारी बने। मध्य कमान के जीओसी-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल योगेंद्र डिमरी ने शनिवार सुबह नौ बजे पासिंग आउट परेड की सलामी ली।
आपको बता दें की सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडेय को रिव्यूइंग आफिसर के तौर पर परेड में शामिल होना था, लेकिन एक दिन पहले किसी कारणवश ही उनका आगमन टल गया।
इनमें से 314 युवा सैन्य अधिकारी भारतीय सेना को मिले हैं। जबकि 30 युवा सैन्य अधिकारी ग्यारह मित्र देशों भूटान, मालदीव, म्यांमार, नेपाल, श्रीलंका, सूडान, ताजिकिस्तान, तंजानिया, तुर्कमेनिस्तान, वियतनाम और उज्बेकिस्तान की सेना का अभिन्न अंग बने।
कुल मिलाकर शनिवार को देश-विदेश की सेना को 64 हजार 489 युवा सैन्य अधिकारी देने के गौरव में सैन्य अकादमी का नाम जुड़ गया है। इनमें मित्र देशों से प्राप्त 2843 सैन्य अधिकारी शामिल हैं।
इन्हें मिला अवार्ड
स्वार्ड आफ आनर- पवन कुमार
स्वर्ण पदक – पवन कुमार
रजत पदक- जगजीत सिंह
रजत पदक टीजी – अभिषेक शर्मा
कांस्य पदक – सिरीपुरापु लिखित
चीफ आफ आर्मी स्टाफ बैनर-जोजिला कंपनी
सर्वश्रेष्ठ विदेशी कैडेट – अश्विन सिजदेल नेपाल