रिपोर्ट ललित जोशी सहयोगी धर्मा चन्देल।
सरोवर नगरी नैनीताल में कलश यात्रा के साथ ही 65 वां दुर्गा पूजा महोत्सव आज से प्रारम्भ गया है। जो कि 15 अक्टूबर तक माँ नयना देवी मंदिर में जारी रहेगी।
तपन चटर्जी (पंडित जी) द्वारा अखंड ज्योति प्रज्वलित करने के उपरांत कलश यात्रा का शुभारंभ किया गया। उक्त जानकारी दुर्गा पूजा कमेटी के भास्कर महतोलिया ने संवाददाता ललित जोशी को दी।जिसमें कोविड 19 को देखते हुए दुर्गा रूपी नौ कलश सप्त स्थानों का जल एकत्रित कर मंदिर परिसर में माँ नैना देवी मंदिर की परिक्रमा की गई।
कलश यात्रा के उपरांत महिलाओं द्वारा माँ के भजन इत्यादि किये गए।
उसके बाद बेलवृक्ष की पूजा, षष्टी पूजा, स्थापना एवं अधिवास तपन चटर्जी एवं उनके सहयोगी देवाशीष चक्रवर्ती द्वारा कमेटी के सदस्यों को संकल्प करते हुए पूजा याचना की गयी । तथा माँ दुर्गा का दरबार चक्षु दान आरती करते हुए माँ का दरबार भक्तों के लिए खोला गया।
कलश यात्रा में श्रीमती तृप्ति गुहा मजूमदार, श्रीमती नंदी चौधरी, श्रीमती रश्मि अधिकारी, श्रीमती सीमा दास, श्रीमति चित्रा शर्मा, श्रीमती कमलेश शर्मा, श्रीमती डोली भट्टाचार्य, श्रीमती हेमा नेगी, श्रीमती रचना साह, श्रीमती फर्त्याल, श्रीमती सरस्वती खेतवाल, श्रीमती सुमन साह, श्रीमती मंजू रौतेला, श्रीमती कुसुमलता सनवाल, श्रीमती रश्मि राणा, कु सीमा गुरुरानी, श्रीमती गोस्वामी, श्रीमती चंद्रा पन्त, श्रीमती रजनी चौधरी, हीरा सिंह अधिकारी, नीरज पन्त, देव सिंह, विकास वर्मा, अक्षय चौधरी, प्रमोद साह सुरेश चौधरी, चंदन कुमार दास , दिनेश भट्ट, भास्कर महतोलिया, त्रिभुवन फर्त्याल, नरदेव शर्मा, राकेश कुमार, सरदार गुरविंदर सिंह ,विनोद पंत, दीपक गुरुरानी, पवन व्यास, आर के शर्मा, शिव राज सिंह नेगी ,उमेश मिश्रा,शंकर गुहा, ज्योति पांडे आदि सदस्य उपस्थित रहे।