दे सलामी इस तिरंगे को जिस से तेरी शान हैं,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका जब तक दिल में जान हैं
गणतन्त्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं !!
आज दिनांक 26 जनवरी 2024 को 75वें गणतन्त्र दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक चमोली रेखा यादव (IPS) महोदया द्वारा रिजर्व पुलिस लाईन गोपेश्वर में निर्धारित समयानुसार सम्मानपूर्वक राष्ट्रगान की धुन व सलामी के साथ ध्वजारोहण कर उपस्थित सभी कर्मचारी गणों को भारतीय संविधान की एकता एवं अखंडता को बनाये रखने की शपथ दिलाई गई।
ध्वजारोहण कार्यक्रम के पश्चात पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा गणत्रंत दिवस 2024 के अवसर पर उत्तराखण्ड पुलिस के विभिन्न पदक, सम्मान चिह्न व मैडल से सम्मानित होने वाले अधिकारी/कर्मचारियों के नाम पढ़कर सुनाए गए ।
इसके अतिरिक्त पुलिस उपाधीक्षक चमोली प्रमोद शाह द्वारा पुलिस कार्यालय में एवं जनपद के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा सम्बन्धित थाना/चौकी में ध्वजारोहण किया गया तथा इस वर्ष उत्तराखण्ड़ पुलिस के विभिन्न पदक, सम्मान चिह्न व मेडल से सम्मानित अधिकारी/कर्मचारियों के नाम पढ़कर सुनाए गए।