पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून में 76वां गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोल्लास और गौरव के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय ने देशभक्ति और संस्कारों से ओत-प्रोत एक भव्य समारोह का आयोजन किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कर्नल वी.के.एस. रावत (शैक्षिक विभाग, भारतीय सैन्य अकादमी) और विशिष्ट अतिथि लेफ्टिनेंट कर्नल गीता मिश्रा (अध्यक्ष, विद्यालय प्रबंधन समिति) ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से समारोह की शोभा बढ़ाई। विद्यालय के एनसीसी कैडेट्स ने अतिथियों का भव्य स्वागत किया और सलामी दी।
राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ
मुख्य अतिथि कर्नल वी.के.एस. रावत ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर कार्यक्रम की शुरुआत की। विद्यालय के प्राचार्य श्री माम चन्द ने मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि का हरित स्वागत करते हुए गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। अपने प्रेरणादायक संबोधन में उन्होंने छात्रों से देश की सेवा करने का आह्वान किया और सोने के पिंजरे में कैद चिड़िया का उदाहरण देते हुए समझाया कि गुलामी भले ही कैसी भी हो वो पीड़ादायक ही होती है इसलिए देश में गणतंत्र होना देशवासियों के लिए सौभाग्य की बात है।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बांधा समां
कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। कक्षा 10 के छात्रों आतिर और अर्णव ने संविधान निर्माण और गणतंत्र दिवस के महत्व का उल्लेख अपने भाषण में किया। कक्षा 11 की छात्रा प्रतीक्षा ने अपनी ओजस्वी कविता “हे मातृभूमि नमन तुम्हें” से सभी को भावविभोर कर दिया। इसके अलावा, छात्राओं ने देशभक्ति गीतों पर रंगारंग नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया।
मुख्य अतिथि का संबोधन
कर्नल वी.के.एस. रावत ने अपने संबोधन में संविधान निर्माताओं के योगदान को नमन करते हुए कहा, “हमारा संविधान न केवल लोकतंत्र की नींव है, बल्कि यह देश को एकता के सूत्र में बांधता है। छात्रों को एक अच्छा नागरिक बनने और सकारात्मक सोच के साथ देश की सेवा करने के लिए प्रेरित किया।”
कार्यक्रम का समापन
समारोह का समापन मिष्ठान वितरण के साथ हुआ। पूरे विद्यालय प्रांगण में तिरंगे की छटा और देशभक्ति का माहौल देखने लायक था। इस आयोजन ने सभी को प्रेरित और गौरवान्वित किया।