आज दिनांक 23 फ़रवरी 2025 को उत्तराखंड राज्य देहरादून जिला प्रमुख कुलभूषण राणा के नेतृत्व में और देहरादून महानगर कमल शर्मा के संचालन में सभी शिव सेना पदाधिकारी और शिव सैनिकों ने सदन में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने उत्तराखंडीयो को जो गाली दी हे उसके विरोध में उसका आज पुतला फूँक कर सभी ने अपना गुस्सा प्रकट किया और उसके विरुद्ध नारे लगाये गए ।

देहरादून जिलाप्रमुख कुलभूषण राणा ने बताया की कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने जो गाली दी उसको उत्तराखंड बर्दास्त नहीं करेगा और शिव सेना देहरादून इसकी कड़े शब्दों में निंदा करती है और इसका विरोध करती हैं और बीजेपी सरकार और सभी राजनीतिक पार्टियों से माँग करती है की जो नेता उत्तराखंड की इज़्ज़त नहीं करते उनको पार्टी से बाहर करे ।और सदन की स्पीकर को भी इस अभद्र भाषा पर आपत्ति होनी चाहिए थी जो की नहीं हुई ये धटना पहली बार नहीं हुई है पहले भी कई नेताओं ने उत्तराखंड का अपमान किया है तो आज में शिव सेना देहरादून जिला प्रमुख ये बोलता हूँ की उत्तराखंड में रहना होगा तो उत्तराखंड का समान करना होगा उत्तराखंड देवभूमि है यदि हम इसका और इसमे रहने वालो का सम्मान नहीं करेंगे तो हमे उत्तराखंड में रहने का अधिकार नहीं है।

जिसमें जिला उप प्रमुख मुकेश कुमार रावत , जिला महासचिव साहिब सिंह भंडारी,जिला सचिव नितिन रावत ,जिला सचिव अजय बहुगुणा ,जिला मीडिया सचिव जितेंद्र राघव , कृष्ण कुमार गुप्ता,राजपुर रोड विधानसभा प्रमुख राकेश रंजन ,गढ़ी कैंट विधानसभा प्रमुख रोहित ठकुर ,शाखाप्रमुख 58 मोहित मिश्रा ,सागर ,कुलदीप राणा , अवनीश राणा ,रोहित वर्मा, उत्तम वर्मा, बिजेंद्र टोपवाल,अजय,पवन सिंह ,लाल बाबू , विनय, अभिषेक, उपस्थित रहे।