22 अप्रैल को पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के ठीक 15 दिन बाद भारत ने पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में स्थित आतंकी अड्डों पर बड़ा सैन्य ऑपरेशन अंजाम दिया। इस ऑपरेशन को “ऑपरेशन सिंदूर” नाम दिया गया, जिसने ना सिर्फ भारत की कूटनीतिक स्पष्टता को दर्शाया, बल्कि सैन्य ताकत और रणनीतिक सोच का भी परिचय दिया।

मंगलवार देर रात 1:44 बजे भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तानी सीमा के अंदर 100 किलोमीटर तक घुसकर जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठनों के कुल 9 ठिकानों को पूरी तरह नेस्तनाबूद कर दिया। इनमें से एक ठिकाना बहावलपुर भी था, जिसे जैश का गढ़ माना जाता है। इस हमले में 100 से अधिक आतंकियों के मारे जाने की खबर है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि सेना की प्रेस कांफ्रेंस में की जाएगी।
भारत की इस कार्रवाई ने पूरे देश में जोश और गर्व की लहर दौड़ा दी। इसी बीच भारतीय क्रिकेट के लीजेंड और ‘क्रिकेट के भगवान’ के नाम से मशहूर सचिन तेंदुलकर ने भी ऑपरेशन सिंदूर पर अपनी भावनाएं व्यक्त कीं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट साझा किया, जिसमें उन्होंने भारतीय सेना की वीरता को सलाम करते हुए लिखा:
“एकता में निडरता है.. शक्ति में असीम। भारत की ढाल उसके लोग हैं। इस दुनिया में आतंकवाद के लिए कोई जगह नहीं है। हम एक टीम हैं।”
सचिन का यह बयान ना केवल सेना के साहस को सम्मान देता है, बल्कि पूरे राष्ट्र को यह संदेश भी देता है कि जब बात देश की रक्षा की हो, तो हर नागरिक एकजुट होकर खड़ा होता है।
सचिन के अलावा रितेश देशमुख, चिरंजीवी, अनुपम खेर, कंगना रनौत और मनोज बाजपेयी जैसे कई बड़े कलाकारों ने भी भारतीय सेना की इस कार्रवाई की सराहना की है और सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
यह ऑपरेशन ऐसे वक्त पर हुआ है जब देश में चुनावी माहौल है, लेकिन सेना की ये कार्रवाई किसी राजनीतिक मंशा से प्रेरित नहीं, बल्कि आतंक के खिलाफ एक निर्णायक कदम मानी जा रही है।
ऑपरेशन सिंदूर के पीछे का नाम भी बेहद प्रतीकात्मक है। कहा जा रहा है कि पहलगाम हमले में कुछ महिला यात्रियों को पहचान-पहचान कर सिंदूर मिटाकर मारा गया था। उसी ‘सिंदूर’ का बदला लेने के लिए भारत ने इस जवाबी कार्रवाई को यह नाम दिया — ऑपरेशन सिंदूर।

देशवासियों की तरह सचिन तेंदुलकर की ये प्रतिक्रिया ये दर्शाती है कि भारत के खिलाड़ी, कलाकार और आमजन सभी आतंकवाद के खिलाफ सेना के साथ खड़े हैं। यही एकजुटता भारत को अजेय बनाती है।
जय हिन्द! जय हिन्द की सेना! भारत माता की जय!