
सड़कों व नालियों का शीघ्र हो निर्माण आज चंद्रबनी वार्ड के विभिन्न क्षेत्र में सड़क व नालियों के निर्माण को लेकर क्षेत्रीय पूर्व पार्षद सुखबीर बुटोला के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड के अधिकारियों से मिला इसमें बताया गया कि पिछले 2 साल से राज्य योजना द्वारा चंद्रबनी वार्ड के कैलाशपुर वाला पितथू वाला अमर भारती धार वाली पटियों वाला चोयला आदि क्षेत्र की आंतरिक मार्गों के निर्माण का एक एस्टीमेट लोग निर्माण विभाग द्वारा बनाया गया था जिसका एस्टीमेट शासन में नहीं पहुंच पाया है कई बार ग्रामीणों द्वारा विभागीय अधिकारी को भी अवगत कराया गया है क्षेत्रीय विधायक श्रीमान सहदेव सिंह पुंडीर जी द्वारा भी चंद्रबनी क्षेत्र के आंतरिक मार्गों के निर्माण में अधिशासी अभियंता को कई बार अवगत कराया जा चुका है मगर विभाग द्वारा बार-बार कहने के बावजूद कार्रवाई नहीं की जा रही है आज लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को ज्ञापन देकर शीघ्र कार्रवाई की मांग की गई अगर 10 दिन के अंदर इस एस्टीमेट का कोई समाधान नहीं हो पता है तो उच्च अधिकारियों का घेराव कर धरना प्रदर्शन कर मार्ग व नाली निर्माण की मांग किया जाएगी इसके अलावा चंद्रबनी मुखी मार्ग वह भूतों वाला मुख्य मार्ग में नालियों के निर्माण की मांग भी की गई इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष श्रीमान मदन सिंह क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती सुमन बुटोला अजय गोयल जी अनीश भटनागर विकास कश्यप विनोद भंडारी सागर थापा आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे
