ओडिशा के रायगढ़ा जिले से सामने आई ये घटना न सिर्फ शर्मनाक है, बल्कि इंसानियत को झकझोर देने वाली है।
कंजामझीरा गांव में एक प्रेमी जोड़े को गांववालों ने ऐसी बर्बर सजा दी जिसे सुनकर रूह कांप जाए।
प्यार करने की ‘सजा’ में युवक-युवती को बांस से बने हल में जोत दिया गया — जैसे खेतों में बैल जोते जाते हैं।
इतना ही नहीं, उन्हें खेत में जबरन हल चलवाया गया, और बीच-बीच में डंडों से पीटा भी गया।
इस अमानवीय सजा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
बताया जा रहा है कि दोनों आपस में रिश्तेदार हैं और उन्होंने परिवार की मर्जी के बिना शादी कर ली थी।
गांव की ‘परंपरा’ के अनुसार यह शादी ‘वर्जित’ मानी जाती है — और पंचायत ने इस प्रेम विवाह को ‘पाप’ बताकर ‘सजा’ तय की।


सजा यहीं नहीं रुकी — बाद में दोनों को मंदिर ले जाकर जबरन ‘शुद्धिकरण’ भी कराया गया।
मानवाधिकार संगठनों और सोशल मीडिया पर इस घटना की तीखी निंदा हो रही है।
लोगों का कहना है — “यह 21वीं सदी है या तालिबान का राज?”