जानकी नगर से संस्थान रितेश शर्मा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जानकी नगर कोटद्वार में हरेला सप्ताह की तृतीय दिवस पर विद्यालय में औषधीय गुणवत्ता के पौधों का वृक्षारोपण एवं हरेला पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यालय के मीडिया प्रभारी आचार्य रोहित बलोदी ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुकरेती उप प्रधानाचार्य अनिल कोटनाला जी ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्पर्चन कर किया। तत्पश्चात् वंदना सत्र में विद्यालय की स्काउट एंड गाइड तथा छात्र संसद एवं कन्यभारती ने विद्यालय परिसर में अजवाइन, मधुनाशिनी, एलूवेरा, नीम, तुलसी आदि की पौधों का रोपण किया एवं इन्हें संरक्षित रखने का संकल्प भी लिया साथ ही भाषण प्रतियोगिता के प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने अपने विचार भाषण के रूप में सभी के समक्ष रखें। बाल वर्ग की भाषण प्रतियोगिता में 12 प्रतिभागियों में से कक्षा 6 से आदित्य बेलवाल ने प्रथम स्थान कक्षा 6 की धनिष्ठा पटेल ने द्वितीय स्थान एवं कक्षा 7 की श्रेया रावत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। किशोर वर्ग में 8 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया जिसमें कक्षा 9 के केशव चतुर्वेदी प्रथम , कक्षा 9 के शिवम रावत ने द्वितीय एवं कक्षा 10 की तनवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। तरुण वर्ग की प्रतियोगिता में 6 प्रतिभागियों ने प्रतिभा किया जिसमें कक्षा 12 के अभिषेक आदर्श प्रथम कक्षा 12 आलोक नेगी ने द्वितीय एवं कक्षा 12 की तनुजा रावत तृतीय रही। बाल वर्ग में निर्णायक बिनीता बिष्ट, किशोर वर्ग में निर्णायक मधुबाला नौटियाल एवं तरुण वर्ग में नंदिनी नैथानी निर्णायक के रूप में रही। इस अवसर पर आचार्य रोहित बलोदी राहुल भाटिया भूपेंद्र रावत शिवराम बडोला मोहन सिंह चंद्रप्रकाश सुबोध ध्यानी राकेश चमोली अनिरुद्ध गुसाईं राजन कुमार संगीता रावत सरोज नेगी संगीता कुकशाल प्रेरणा शर्मा प्रेम सिंह सच्चिदानंद एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *