गर्मी और ठंड के मौसम में जंगल में अक्सर पानी की कमी हो जाती है जिसे देखते हुए वन महकमे द्वारा टांडा रेंज में बड़े बड़े हाथी तालाब बनाए गए हैं। जिससे जंगली जानवर आसानी से अपनी प्यास बुझा सकें और वह पानी की तलाश में भटकते हुए मानव बस्तियों की ओर ना जायें और वन्य जीव तथा मानव संघर्ष से बचा जा सके। इस संबंध में वन क्षेत्राधिकारी अजय लिंगवाल ने बताया कि गर्मी और ठंड के दिनों में जंगल के तालाबों में पानी की कमी हो जाती है, ऐसे में वन्य जीव पानी की तलाश में आबादी वाले क्षेत्रों में भी पहुंच जाते हैं जिसे देखते हुए वन विभाग ने टांडा रेंज में जगह जगह विशालकाय हाथी तालाब बनाए हैं और कोशिश यही रहती है कि इन तालाबों में हर समय लबालब पानी भरा रहे और हाथी तथा अन्य वन्य जीवों को आसानी से पानी उपलब्ध हो सके और वह मानव बस्तियों की ओर ना जायें। इसी क्रम में टांडा रेंज के जंगल में वन्य जीवों के लिए विशालकाय हाथी तालाब का निर्माण किया गया है और इस तालाब को पास ही में स्थित पातालतोड़ कुएं से जोड़ा गया है जिससे समय समय पर तालाब को भरा जाता है ताकि तालाब में पानी की कमी ना हो और हाथी व अन्य वन्य जीवों को आसानी से पानी उपलब्ध हो सके।